प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत बहुपक्षीयता की धारणा पर विश्‍वास करता आया है और समूचे विश्‍व को अपना परिवार समझता है

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत बहुपक्षीयता की धारणा पर विश्‍वास करता आया है और समूचे विश्‍व को अपना परिवार समझता है।

12वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए सम्‍बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस साल का मुख्‍य विषय वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और नवाचार आधारित विकास है जो अत्‍यंत सामयिक और दूरदर्शितापूर्ण है।

उन्‍होंने कहा कि ब्रिक्‍स, महामारी के वैश्विक प्रकोप के दौरान भी अपनी पूरी रफ्तार से कार्य करता रहा है। शिखर सम्‍मेलन में भारत ब्रिक्‍स का अध्‍यक्ष बनेगा। ब्रिक्‍स के गठन के बाद यह तीसरा अवसर है जब भारत को ब्रिक्‍स की अध्‍यक्षता करने का अवसर प्राप्‍त हो रहा है। इससे पहले 2012 और 2016 में भी भारत ने ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के इस संगठन की अध्‍यक्षता कर चुका है।