उत्तराखंड में पवित्र सिख तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे

उत्तराखंड में पवित्र सिख तीर्थ श्री हेमकुं

साहिब के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

नई दिल्ली : कल सुबह गोविंद घाट गुरुद्वारे में गुरुवाणी अरदास, सुखमणि पाठ, शबद-कीर्तन किया गया। इसके बाद गोविंद घाट गुरुद्वारे से पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था धार्मिक मंत्रोच्चारण और बैंड धुनों के बीच घांघरिया के लिए रवाना हुआ। पहले जत्थे में करीब साढे छह सौ सिख श्रद्धालु शामिल हुए।

सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में एक जुलूस के रूप में हेमकुंड साहिब लाया जाएगा। तेज हिमपात के मद्देनजर गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब प्रबंधन न्‍यास ने कपाट खुलने के पहले दिन आज ढाई हजार तीर्थयात्रियों को अनुमति देने का फैसला किया है।

इस बीच यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यात्रियों की संख्या सीमित कर दी है।