राष्‍ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है

राष्‍ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में सदैव अटल स्मारक पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारामन, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, , डॉक्टर हर्षवर्धन तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अनेक गणमान्य लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

मोदी ने आज संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्‍होंने महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षाविद्, भारत रत्‍न पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी इन पार्लियामेंट : ए को-मैमोरेटिव वॉल्‍यूम नाम की पुस्‍तक का भी विमोचन किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन और कार्यों का वर्णन किया गया है।

इस पुस्‍तक का संकलन और प्रकाशन लोकसभा सचिवालय ने किया है और इसमें वाजपेयी जी के संसद में दिए गए कुछ महत्‍वपूर्ण भाषण शामिल किए गये हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री के सार्वजनिक जीवन से संबंधित कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, राज्‍य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और अनेक सांसद इस अवसर पर उपस्थित थे।

वाजपेयी लोकसभा के लिए दस बार और राज्‍यसभा के लिए दो बार चुने गए थे। वे उत्‍कृष्‍ट सांसद थे तथा लोगों को उनके नेतृत्‍व में विश्‍वास, स्‍नेह और भरोसा था। सांसद के रूप में विशेष रूप से प्रधानमंत्री के रूप में उन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण योगदान किये जिससे साहसिक सुधारों और ढांचागत विकास के माध्‍यम से मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था का रास्‍ता साफ हुआ।