राष्‍ट्र आज 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्र ध्‍वज फहराएंगे और लाल किले की प्राचीर से राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली :- राष्‍ट्र आज 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले वर्ष मार्च में साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्‍सव का शुभारंभ किया था। इसके तहत कार्यक्रम 15 अगस्‍त 2023 तक जारी रहेंगे।

प्रधानमंत्री आज नई दिल्‍ली में लाल किले के प्राचीर से राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहरा कर राष्‍ट्र का नेतृत्‍व करेंगे। वह राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे और राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। ध्‍वजारोहण के बाद तिरंगे को राष्‍ट्रीय सलामी दी जाएगी। वायु सेना का बैण्‍ड राष्‍ट्रीय ध्‍वजारोहण के दौरान राष्‍ट्रगान की धुन बजाएगा। इस बैण्‍ड में 20 जवान शामिल होंगे। इसके साथ ही विशिष्‍ट 8711 फील्‍ड बैटरी के तोपची 21 तोपों की सलामी देंगे।

जैसे ही राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया जाएगा वैसे ही दो एम आई 17 वन वी हेलीकॉप्‍टर पुष्‍प वर्षा करेंगे और उसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। राष्‍ट्रीय केडेट कोर के सात हजार बानवे केडेट राष्‍ट्रगान गाएंगे। ये केडेट देशभर के स्‍कूलों से राष्‍ट्रीय उत्‍सव में भाग लेने आए हैं। वे अपने अपने क्षेत्रों की वेशभूषा में होंगे और भारत की सांस्‍कृतिक विविधता प्रदर्शित करेंगे। ये एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत का संदेश भी देंगे।

इस अवसर पर दिल्‍ली पुलिस ने राष्‍ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कडे प्रबंध किये हैं। लाल किले और उसके आसपास विशेष प्रबंध किये गये हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी में अभेद्य सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए दस हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

सुरक्षा कारणों से लाल किले के आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाये गये हैं। कल तडके चार बजे से दस बजे तक आठ मार्ग आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। इनमें दिल्ली गेट से छत्ता रेल के बीच नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, एसपी मुखर्जी मार्ग, फव्‍वारा चौक से लालकिला तक, चांदनी चौक और राजघाट से अंतर्राज्यीय बस अड्डा तक रिंग रोड शामिल हैं।

इन मार्गों पर केवल उन्‍हीं वाहनों को अनुमति होगी, जिनके पास दिल्ली पुलिस द्वारा जारी वैध पास होंगे। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नोएडा बार्डर, लोनी, सिंघु, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, रजोकरी, कालिंदी कुंज और टीकरी बार्डर आज रात दस बजे से कल सुबह 11 बजे तक वाणिज्यिक और व्यावसायिक वाहनों के लिए बंद रहेंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भी कहा है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कारणों से मेट्रो स्टेशनों पर आज सुबह 6 बजे से कल दोपहर दो बजे तक पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।