राष्ट्र आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है
राष्ट्र आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरूआत होगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। उसके बाद राष्ट्रीय गान होगा और 21 तोपों की सलामी दी जायेगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सलामी लेने के साथ परेड का शुभारंभ होगा। कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस की परेड का मार्ग कम कर दिया गया है।
परेड हर वर्ष की तरह विजय चौक से शुरू होगी, लेकिन इस बार लालकिले की बजाए यह इंडिया गेट के पास नेशनल स्टेडियम में सम्पन्न होगी। इस बार केवल लगभग 25 हजार दर्शकों को परेड देखने की अनुमति दी गई है जबकि हर वर्ष औसतन एक लाख 15 हजार लोगों को परेड देखने की अनुमति दी जाती थी। 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों और एक अधिक बीमारियों से ग्रस्त वृद्ध व्यक्तियों का अनुमति नहीं दी गई है।
कोविड महामारी के कारण इस वर्ष विदेशी राष्ट्र से कोई भी मुख्य अतिथि नहीं होगा। परेड के दौरान के समारोह में कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का उचित पालन किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
गृहमंत्री अमितशाह ने कहा है कि गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। एक ट्वीट में शाह ने उन सभी विभूतियों का स्मरण किया जिनके प्रयासों से 1950 में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ।
गृहमंत्री ने भारतीय गणराज्य की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीरों को सलाम किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
राष्ट्र आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरूआत होगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। उसके बाद राष्ट्रीय गान होगा और 21 तोपों की सलामी दी जायेगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सलामी लेने के साथ परेड का शुभारंभ होगा। कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस की परेड का मार्ग कम कर दिया गया है।
परेड हर वर्ष की तरह विजय चौक से शुरू होगी, लेकिन इस बार लालकिले की बजाए यह इंडिया गेट के पास नेशनल स्टेडियम में सम्पन्न होगी। इस बार केवल लगभग 25 हजार दर्शकों को परेड देखने की अनुमति दी गई है जबकि हर वर्ष औसतन एक लाख 15 हजार लोगों को परेड देखने की अनुमति दी जाती थी। 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों और एक अधिक बीमारियों से ग्रस्त वृद्ध व्यक्तियों का अनुमति नहीं दी गई है।
कोविड महामारी के कारण इस वर्ष विदेशी राष्ट्र से कोई भी मुख्य अतिथि नहीं होगा। परेड के दौरान के समारोह में कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का उचित पालन किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
गृहमंत्री अमितशाह ने कहा है कि गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। एक ट्वीट में श्री शाह ने उन सभी विभूतियों का स्मरण किया जिनके प्रयासों से 1950 में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ।
गृहमंत्री ने भारतीय गणराज्य की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीरों को सलाम किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी है। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और भारत कोरोना वायरस महामारी से मानवता को मुक्ति दिलाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था लेकिन ब्रिटेन में कोविड के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था।