सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले सप्‍ताह 534 किलोमीटर लंबे राजमार्गों का निर्माण कर रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले सप्‍ताह 534 किलोमीटर लंबे राजमार्गों का निर्माण कर रिकॉर्ड बनाया है।

मंत्रालय का कहना है कि चालू वित्‍त वर्ष में आठ हजार 169 किलोमीटर राष्‍ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया। इसकी रफ्तार लगभग 28 दशमलव एक छह किलोमीटर प्रतिदिन है।

पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में सात हजार 573 किलोमीटर लंबी सडकों का निर्माण किया गया। मंत्रालय ने आशा व्‍यक्‍त की है कि इस साल 31 मार्च तक 11 हजार किलोमीटर सडकों के निर्माण का लक्ष्‍य पार कर लिया जाएगा।

मंत्रालय ने निर्माण कार्य तेज करने के लिए कई पहलें की हैं।