मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो -तीन दिन में देश के बाकी हिस्सों में पहुंच जाएगा

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो -तीन दिन में देश के बाकी हिस्सों में पहुंच जाएगा। मॉनसून आज उत्तरी अरब सागर और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा। अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कर्नाटक, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।