संसद के दोनों सदनों की बैठक अब सोमवार को सुबह 11 बजे

नई दिल्ली :- संसद के दोनों सदनों में कृषि सुधार कानून के विरोध में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच कुछ विधेयकों को पारित कर दिया गया। विपक्षी दल नियम 267 के तहत कृषि सुधार कानून पर चर्चा कराने के लिए जोर दे रहे थे।

भोजनावकाश के बाद लोकसभा की बैठक जैसे ही शुरू हुई विपक्षी दलों के सदस्‍य सदन के बीचोंबीच आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बार-बार स्‍थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्‍ली सीमा पर किसानों के प्रदर्शन का मुद्दा उठाया। उन्‍होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की मौत हो गई है। उन्‍होंने कहा कि सदन को इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए।

अध्‍यक्ष ओम बिडला ने सदन में हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सदन जनहित के मुद्दों पर विचार के लिए बना है, नारेबाजी के लिए नहीं।

राज्‍यसभा में भी हंगामे के कारण कार्यवाही बार-बार स्‍थगित करनी पडी। आज सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सदस्‍य नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। हंगामे के बीच ही सदन में मध्‍यस्‍थता संशोधन विधेयक 2021 पारित कर दिया गया। विधेयक पारित होने के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित कर दी गई। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि विपक्षी दलों ने कृषि सुधार कानूनों पर चर्चा के लिए स्‍थगन नोटिस दिया था।

राज्‍यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि इस मुद्दे पर बजट सत्र के पहले चरण में चर्चा हो चुकी है। हालांकि उन्‍होंने कहा कि अन्‍य विधायी कार्यों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।

सभापति ने हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही स्‍थगित करने की घोषणा की। संसद के दोनों सदनों की बैठक अब सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी।