प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी में डेढ़ करोड़ रुपये की सर्वोच्‍च बोली लगायी गई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी में ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के जैवलिन के लिए डेढ़ करोड़ रूपए की सबसे अधिक बोली लगाई गई।

ई-नीलामी का तीसरा दौर 17 सितंबर से सात अक्तूबर तक चला। इससे मिली राशि नमामि गंगे मिशन को सौंपी जाएगी।

नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपने उपहारों की ई-नीलामी गंगा नदी के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए की है। नीलामी के तीसरे दौर में कुल एक हजार तीन सौ 48 उपहार शामिल किए गए थे। बड़ी संख्या में लोगों ने इनमें रुचि दिखाई।