निर्वाचन आयोग ने बिहार में राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की
नई दिल्ली :- निर्वाचन आयोग ने बिहार में राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह सीट केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई है।
उम्मीदवार तीन दिसम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख सात दिसम्बर है। इसके लिए मतदान 14 दिसम्बर को किया जायेगा और मतगणना भी उसी दिन होगी।