निर्वाचन आयोग ने आज लोकसभा चुनावों की तारीख और कार्यक्रम को लेकर व्हाट्सऐप पर प्रसारित हो रहे फर्जी संदेश का भंडाफोड किया है
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने आज लोकसभा चुनावों की तारीख और कार्यक्रम को लेकर व्हाट्सऐप पर प्रसारित हो रहे फर्जी संदेश का भंडाफोड किया है।
सोशल मीडिया की एक पोस्ट में आयोग ने कहा कि इसने अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की है और यह संदेश फर्जी है। आयोग का कहना है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा संवाददाता सम्मेलन के जरिए की जाएगी।
आयोग की टीम अभी विभिन्न राज्यों की चुनावी तैयारियों का मूल्यांकन कर रही है। आशा है कि टीम मूल्यांकन का कार्य 13 मार्च तक समाप्त कर लेगी।