जैश-ए-मोहम्‍मद के चार आतंकियों के सफाये से भारी तबाही और नुकसान पहुंचाने के उनके मनसूबे फिर से विफल– नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्‍तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के चार आतंकियों के सफाये और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्‍फोटकों की बरामदगी से पता चलता है कि भारी तबाही और नुकसान पहुंचाने के उनके मनसूबे फिर से विफल हो गए हैं।

एक ट्वीट संदेश में मोदी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शानदार बहादुरी और पेशेवर दक्षता का परिचय दिया है।

उन्‍होंने कहा है कि सुरक्षा बलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर में सबसे निचले स्‍तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निशाना बनाने की नापाक साजिश को विफल कर दिया है।