देश को रिया नहीं यू_रिया की जरूरत – Amit jogi
रायपुर, देश को रिया नहीं बल्कि किसानों को यूरिया और युवाओ को नौकरिया की जरूरत है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit jogi)ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके एक मित्र ने उन्हें एक नेक सुझाव भेजा है जिसे वे अन्य लोगों से साझा करना अपना फर्ज समझते है।
एक बुद्धिजीवी मित्र ने सुबह सुबह मुझे एक बेहद नेक सुझाव भेजा जिसे मैं आप के साथ साझा करना अपना फ़र्ज़ समझता हूँ: pic.twitter.com/XvlG77N2Sk
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) September 7, 2020
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े