मुख्यमंत्री ने लोक पारम्पारिक नृत्यों एवं गीतों का लिया आंनद : मांदर की ताल पर जमकर थिरके जनप्रतिनिधि
जशपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर के बालाछापर स्थित सरना एथनिक रिसोर्ट में लोक पारम्पारिक नृत्यों एवं गीतों का आंनद लिया।
पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित इस रिसोर्ट में आज लोक पारंपरिक करमा नृत्य, नागपुरी गीत सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
नागपुरी गीत सुनकर विधायक जशपुर विनय भगत एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि खुद को मांदर की थाप पर थिरकने से रोक नहीं पाए। वे देर तक कलाकारो के साथ मंच पर कदम से कदम मिलाकर थिरके।
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जशपुर विधायक विनय भगत, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जागड़े, कमिश्नर जे. किंडो, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।