गुजरात के मुख्यमंत्री ने कल साबरमती रिवरफ्रंट पर स्वर्णिम विजय मशाल प्राप्त की

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कल शाम अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर स्वर्णिम विजय मशाल प्राप्त की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1971 के युद्ध में भारत की विजय के उपलक्ष्य पर पिछले वर्ष 16 दिसंबर को देश के चार विभिन्न दिशाओं में चार स्वर्णिम विजय मशाल को झंडी दिखाकर रवाना किया था।

इस अवसर पर रूपाणी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 का युद्ध भारतीय सैनिकों के बलिदान और समर्पण का प्रतीक है।

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इस अवसर पर 1971 के युद्ध के पूर्व महिला और पुरुष सैनिकों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि देश भारतीय सेना के महान संघर्ष को कभी नहीं भूलेगा। इस अवसर पर सेना बैंड ने देशभक्ति के गीत और संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।