केन्‍द्र सरकार राष्‍ट्रव्‍यापी हर घर तिरंगा अभियान जल्‍द शुरू करेगी

नई दिल्ली :- केन्‍द्र सरकार 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा फहराने को प्रेरित करने के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी हर घर तिरंगा अभियान जल्‍द शुरू करेगी।

संस्‍कृति मंत्रालय यह अभियान आजादी के अमृत महोत्‍सव के अन्‍तर्गत शुरू करेगा। भारत का राष्‍ट्रीय ध्‍वज समूचे राष्‍ट्र के लिए गर्व का प्रतीक है। गृहमंत्री अमित शाह ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे के सम्‍मान में इस अभियान को स्‍वीकृति दी है।

इसका उद्देश्‍य भारतीयों को हर जगह राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने के लिए प्रेरित करना है। 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे के साथ न केवल व्‍यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है बल्कि राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्‍य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और तिरंगे के प्रति जागरूकता लाना है।