वैक्‍सीन की खरीद और भुगतान केन्‍द्र सरकार कर रही है- वित्‍त मंत्रालय

नई दिल्ली :- वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि यह तथ्‍यात्‍मक रूप से सही नहीं है कि केन्‍द्र सरकार ने कोविड वैक्‍सीनेशन पर खर्च के लिए प्रावधान नहीं किया है।

मंत्रालय ने कहा है कि अनुदान मांग के तहत राज्‍यों को अंतरण शीर्ष के तहत दर्शायी गई 35 हजार करोड़ रूपए की राशि का इस्‍तेमाल केन्‍द्र द्वारा भी किया जा सकता है।

मंत्रालय ने इस बारे में आ रही खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि केन्‍द्र सरकार इसके लिए किए गए प्रावधान के तहत वैक्‍सीन की खरीद और भुगतान कर रही है।