केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लिए दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करना अनिवार्य कर दिया

नई दिल्ली :- केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लिए अगले महीने से दिव्‍यांगता का प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करना अनिवार्य कर दिया है। यह प्रमाण पत्र केवल विशिष्‍ट दिव्‍यांगता पहचान पोर्टल के उपयोग से ही जारी किया जाएगा।

दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है। राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और दिव्‍यांगता के मामलों से संबंधित विभाग को परामर्श दिया गया है कि इस अधिसूचना का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठायें।

इस कदम से दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र की अखिल भारतीय वैधता और दिव्‍यांगजनों को लाभ उपलब्‍ध कराने की प्रक्रिया को सरल बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।