भारत आने जाने वाले अनुसूचित वाणिज्यिक यात्री उडानों पर प्रतिबंध की अवधि तीस सितंबर तक बढाई गई

नई दिल्ली :- सरकार ने भारत आने और जाने वाली व्यावसायिक यात्री उड़ानों के स्थगित रहने की अवधि बढ़ा दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उड्डयन नियामक महानिदेशालय ने बताया कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ाने 30 सितंबर तक स्थगित रहेंगी। हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अलग-अलग आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।
भारत में कोविड महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित हैं, लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो रहा है।
भारत ने अमरीका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमारात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 25 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है। दो देशों के बीच हुए इस समझौते के तहत वे अपनी एयरलाइन्स के माध्यम से एक दूसरे के यहां अतरराष्ट्रीय उड़ाने संचालित कर सकते हैं।