मोदी सरकार का उद्देश्य, देश के सभी लोगों खासकर गरीब और कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना है : निर्मला सीतारामन
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि मोदी सरकार का उद्देश्य देश के सभी लोगों, खासकर गरीब और कमजोर वर्ग को सशक्त बनाना है।
रायपुर में कल पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना या स्टैंड अप इंडिया योजना समेत सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को सशक्त बनाना है।
रायपुर की एक दिन की यात्रा के दौरान सीतारामन सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई।
उन्होंने रायपुर के भट्टगांव क्षेत्र में कोविड टीकाकरण केन्द्र का दौरा किया और परिसर में एक पौधा लगाया। वित्तमंत्री रायपुर में आयोजित एक संगोष्ठि में भी शामिल हुईं।