जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना में दस लोगों की मृत्‍यु और 55 घायल

नई दिल्ली : जम्‍मू में आज एक बस दुर्घटना में दस लोगों की मृत्‍यु हो गई और पचपन घायल हो गए। दुर्घटना झज्‍जर कोटली इलाके में हुई, जब अमृतसर से कटरा जा रही बस एक खाई में गिर गई। घटना के तुरंत बाद स्‍थानीय लोग और पुलिसकर्मी घटनास्‍थल पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। उन्‍होंने जिला प्रशासन को घायलों के उपचार के लिए सभी संभव सहायता उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया।