ब्रिटेन से आने और जाने वाली उड़ानों पर सात जनवरी, 2021 तक अस्थायी रूप से रोक
नई दिल्ली :- सरकार ने ब्रिटेन से आने और जाने वाली उड़ानों पर लगी अस्थाई रोक सात जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी है। नागरिक उड्डन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस अवधि के बाद उड़ाने फिर शुरू होने पर कड़े नियमों का पालन किया जाएगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
इससे पहले, ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सिफारिश की थी कि ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों पर रोक की अवधि सात जनवरी तक बढ़ा दी जाए।
स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक के नेतृत्व में संयुक्त निगरानी समूह और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक तथा नीति आयोग में स्वास्थ्य संबंधी मामलों के सदस्य की संयुक्त अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यबल के सुझाव के आधार पर यह सिफारिश की गई थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसी सभी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए जिनके सुपर स्प्रेडर बनने यानी जिनसे व्यापक रूप से संक्रमण फैलने की आशंका हो। यह निर्देश भी दिया गया है कि नववर्ष समारोह और उससे संबंधित आयोजनों तथा सर्दी के मौसम को देखते हुए भीड़ को एकत्र होने से रोकने के उपाय किए जाएं।