बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी समूह जल प्रदाय योजना से 23 गांव, बलौदाबाजार जिले के खर्वे समूह जल प्रदाय योजना से 8 गांव,गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से 9 गांव, धमतरी जिले के सांकरा समूह जल प्रदाय योजना से 40 गांव, धमतरी जिले के घटुला समूह जल प्रदाय योजना से 36 गांव, महासमुंद जिले के समोदा-अछोला समूह जल प्रदाय योजना से 48 गांव, दुर्ग जिले के चंदखुरी-कोलिहापुरी-पिसेगांव समूह जल प्रदाय योजना से 31 गांव, दुर्ग जिले के ओदरागहन-सुरपा समूह जल प्रदाय योजना से 19 गांव, दुर्ग जिले के जेवरा-सिरसाखुर्द-भटगांव समूह जल प्रदाय योजना से 17 गांव, दुर्ग जिले के निकुम समूह जल प्रदाय योजना से 13 गांव, दुर्ग जिले के पथरिया समूह जल प्रदाय योजना से 28 गांव, दुर्ग जिले के अमलेश्वर-झीट समूह जल प्रदाय योजना से 17 गांव, दुर्ग जिले के कौही-रानीतराई समूह जल प्रदाय योजना से 14 गांव, बालोद जिले के कनेरी समूह जल प्रदाय योजना से 28 गांव, कबीरधाम जिले के ठाठापुर-दशरंगपुर-इंदौरी समूह जल प्रदाय योजना से 25 गांव, बेमेतरा जिले के कुम्हीगुड़ा समूह जल प्रदाय योजना से 85 गांव, बेमेतरा जिले के अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना से 72 गांव, सूरजपुर जिले के बिहारपुर समूह जल प्रदाय योजना से 19 गांव में जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से बसाहटों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।