तजिन्दरपाल सिंह तूर ने भुवनेश्वर में अंतर्राज्यीय चैम्पियनशिप में गोला फेंक में नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया
नई दिल्ली : भारत के तजिन्दरपाल सिंह तूर ने भुवनेश्वर में अंतर्राज्यीय चैम्पियनशिप में गोला फेंक में नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 21 दशमलव सात-सात मीटर गोला फेंक कर अपना ही एशियाई रिकॉर्ड तोड दिया। इससे पहले उन्होंने 2021 में पटियाला में 21 दशमलव चार नौ मीटर गोला फेंक का रिकॉर्ड बनाया था। इस प्रदर्शन से वे विश्व में सबसे दूर तक गोला फेंकने वाले खिलाडियों की सूची में नौवें स्थान पर आ गए हैं। अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। क्वालीफाइ करने के लिए जरूरी 21 दशमलव चार शून्य मीटर तक गोला फेंक कर उन्होंने आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वे 19 मीटर की जरूरी दूरी तक गोला फेंक कर एशियाई खेलों के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।