स्वच्छ भारत मिशन: ओडीएफ प्लस अभियान 15 सितम्बर से

रायपुर :- प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ प्लस अभियान 15 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रहा है। इस संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के संचालक ने राज्य के सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए है।

स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस गांव घोषित करने की प्रक्रिया में गति लाने कहा गया है। इस वर्ष राज्य में चार हजार 853 गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का उद्देश्य सभी ग्रामों द्वारा उत्कृष्ट ओडीएफ प्लस की स्थिति को प्राप्त करना है।