भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार मोदी राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिये गए हैं।

यह उपचुनाव लोक जनशक्ति पार्टी के संस्‍थापक और केन्‍द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद कराया गया है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सुशील कुमार मोदी को राज्‍यसभा का सदस्‍य बनने पर बधाई दी।