जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा अंतर्गत 27 हितग्राहियों का सफल आपरेशन

गरियाबंद 04 दिसम्बर 2020/ जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश सहित जिले में 21 नवंबर से 04 दिसम्बर 2020 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

इसी तारतम्य में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के द्वारा कलेक्ट्रेट से प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पखवाड़ा अंतर्गत परिवार नियोजन को बढ़ावा देते हुए 03 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा में 21 हितग्राही एवं 04 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम में 06 हितग्राहियों का पुरूष नसबंदी सर्जन डाॅ. ए. के. हुमने तथा डाॅ. एच. के. चैहान द्वारा सेवाएं प्रदाय गया।

पखवाड़ा आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नवरत्न, सिविल सर्जन डाॅ. जी. एल. टंडन, जिला नोडल अधिकारी(परिवार कल्याण) डाॅ. एम. एस. ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. रीनालक्ष्मी, विकासखण्ड छुरा बी.एम.ओ. डाॅ. एस.पी. प्रजापति, विकासखण्ड फिंगेश्वर बी.एम.ओ. डाॅ. पी. कुदेशिया, आरएमएनसीएच सलाहकार डाॅ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।