सफलता की कहानी: बैंक सखी ने किया ग्रामवासियों का काम आसान
महासमुंद 14 अक्टूबर 2020/ महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम मुनगाशेर निवासी कविता धु्रवंशी ने बताया कि मेरा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और बिहान बैंक केन्द्र मुनगाशेर में है। काॅमन सर्विस सेंटर एक प्रकार का पब्लिक सर्विस एवं एक प्रकार का बिजनेस भी है। इस कारण हमें विलेज लेबल इन्टरपेनोर कहा जाता है। शासन की जो सर्विस होती है। उसके बारे में ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों को जानकारी नहीं होती। उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए जानकारी पहुंचाते है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर बिहान केन्द्र में बैंक खाता खोलना, पेंशन, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, टीवी रिचार्ज, पीएमजी दिशा, टेली लॉ, पैन कार्ड आदि का कार्य किया जाता है।
उन्होंने बताया कि पहले गाँव के लोगो को ये सब छोटी-छोटी कामों के लिए बाहर जाना पड़ता था। परन्तु अब ये सुविधाएं गाँव में ही मिल रही है, तो उनके लिए ये अच्छी सुविधाएं है। लोग दूर-दूर तक अपने कामो के लेकर जाते है जैसे बैंक, आय, जाति, निवास या नक्सा-खसरा इत्यादि तो ऐसे में लोगो के लिए बैंकों में लाईन में लगने के बाद उनका काम होता था, फिर मैंने सोचा कि ग्रामीणों को गांव में ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिससे ग्रामीणों को पांच से सात किलोमीटर का सफर कर जाना नहीं पड़े और उनका काम गांव पर ही हो जाए और जो बुजूर्ग चल फिर नही सकते उनको घर मे ही बैंकिंग सुविधाएं दिया जाए और रोजगार गारंटी योजना का भी पैसा गांव से ही निकासी हो। जिससे सरकारी योजना का पैसा गांव घर पर ही सुविधा उपलब्ध कराया जाए जिससे लोगो का कीमती समय के साथ-साथ पैसा भी बचेगा। धुवंशी ने बताया कि गांव में घर-घर जा कर वृद्धा पेंशन, रोजगार गारंटी का पैसा निकालती हूं और आस-पास के गांव में जाकर उन्हें घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराती हूं। जिसके कारण वृद्धा पेंशन पाने वाले काफी खुश हैं। बिहान बैंक सखी में काम कर के मैं महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करती हूं।