खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज फिट इंडिया मोबाईल एप का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली :- फिट इंडिया अभियान की दूसरी वर्षगांठ मनाने और आजादी का अमृत महोत्‍सव के हिस्‍से के रूप में युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज फिट इंडिया मोबाईल एप का शुभारंभ करेंगे।

यह कार्यक्रम दिल्‍ली के मेजर ध्‍यानसिंह नेशनल स्‍टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में युवा कार्य और खेल राज्‍य मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी शामिल होंगे।

दोनों मंत्री भारतीय हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, अयाज मेमोन, कैप्‍टन एन्‍नी दिव्‍या, एक स्‍कूल के विद्यार्थी और एक गृहणी के साथ वर्चुअल माध्‍यम से जुडेंगे। ये लोग फिट इंडिया एप के शुभारंभ के बाद इसका इस्‍तेमाल करते हुए फिट इंडिया अभियान से संबधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेंगे।

फिट इंडिया एप एन्‍ड्रायड और आईओएस पोर्टल पर उपलब्‍ध होगा और इसे यह ध्‍यान रखते हुए विकसित किया गया है कि यह सामान्‍य स्‍मार्टफोन पर भी काम कर सके।

फिट इंडिया एप शुभारंभ कार्यक्रम को फिट इंडिया के फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकता है और इसे गुगल प्‍ले स्‍टोर या एप्‍पल एप स्‍टोर से नि:शुल्‍क डाउनलोड किया जा सकता है।

राष्‍ट्र को फिट और स्‍वस्‍थ बनाने की कल्‍पना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 29 अगस्‍त 2019 को फिट इंडिया अभियान की शुरूआत की थी। पिछले दो वर्षों में यह अभियान फिट इंडिया स्‍कूल सप्‍ताह, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइकलोथॉन और ऐसे ही अन्‍य विभिन्‍न फिटनेस अभियानों के माध्‍यम से लाखो लोगों तक पहुंचा है।

फिट इंडिया अभियान भारत की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उलक्ष्‍य पर आजादी का अमृत महोत्‍सव के फिट इंडिया फ्रीडम रन के दूसरे चरण का भी आयोजन कर रहा है।