कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन

बलौदाबाजार :- स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित निजी होटल में कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बचाने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें मार्गदर्शन देनें महशूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक भट्टर उपस्थित रहें। इसके साथ ही डॉ आनंद भट्टर,डॉ अरुण नायडू, एवं डॉ अरुण राठौर ने भी मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें कलेक्टर सुनील  कुमार जैन स्वास्थ्य विभाग के इस  महत्वपूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा की कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए विशेषकर बच्चों के संदर्भ में पूर्व तैयारी अनिवार्य है। इसके लिए जिले में आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।

इस हेतु नवीन 500 बिस्तर कोविड अस्पताल,आईसीयू ऑक्सीजन बेड,वेंटिलेटर सहित अन्य जरूरी साधनों की व्यवस्था आवश्यकता अनरूप की जा रही है। जिले के किसी भी मरीज को इलाज हेतु जिलें से बाहर जानें कि आवश्यकता ना पड़े इस हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयत्न कर रहा है।

जिलें में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार केवल प्रशासन के बदौलत नही किया जा सकता है। इसके लिए समुदाय की सहभागिता भी आवश्यक है। जिससे हम सब कोविड महामारी का सफलतापूर्वक मुकाबला कर सकें। कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी की पहल से किया गया।

उन्होंने बताया कि,कोरोना की तीसरी लहर की आशंका में ऐसा कहा जा रहा है कि,यह बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकता है जिस कारण जिले में इसकी तैयारी आवश्यक हो जाती है । उन्होंने बताया कि यह वर्कशॉप जिले के डॉक्टर्स सहित,नर्सेस,सुपरवाइजर एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ हेतु आयोजित किया गया है।

वर्कशॉप के माध्यम से ज़मीनी स्तर के स्वास्थ्य सुविधा प्रदाताओं को बच्चों में कोविड के प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित भी किया गया। वर्कशॉप में रायपुर से आये डॉ अशोक भट्टर ने मुख्यतः समुदाय आधारित कोविड प्रबंधन की जानकारी दी गई।इसमे बच्चों में कोविड के लक्षण,उनमें कोविड का प्रसार और इसका प्रबंधन कैसे किया जाय यह बताया गया।

उन्होंने बच्चों में कोविड की गंभीर स्थिति में किस प्रकार हैंडल किया जाए यह बताने के लिए प्रतिभागियों के साथ एक ओपन सेशन भी किया जिसमें डमी के माध्यम से उपचार का डेमो दिया गया । डॉ आनंद भट्टर ,डॉ अरुण राठौर और डॉ एस नायडू के द्वारा वेंटिलेटर का उपयोग एवं एचएफएन सी (हाई फ्लो नेसल मास्क) के उपयोग का लाइव प्रैक्टिकल कर के दिखाया गया ।

उक्त कार्यशाला में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी सहित,डॉ शैलेन्द्र साहू,डॉ कल्याण कुरुवंशी,डॉ नवदीप बाँधे, डॉ अविनाश केसरवानी जिले के चिकित्सा अधिकारी,सहायक चिकित्सा अधिकारी,स्टाफ नर्स,सुपरवाइजर एवं मितानिन कार्यक्रम के जिला एवं ब्लॉक प्रमुख भी थे।

कार्यक्रम का संचालन सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने किया जबकि आभार प्रकट जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने किया।