विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी ने धान खरीदी की तैयारी के संबंध ली समीक्षा बैठक
धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सभी केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करे- विशेष सचिव सोनी
सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
मुंगेली 22 नवंबर 2020/ खाद्य विभाग के विशेष सचिव श्री मनोज कुमार सोनी की अध्यक्षता में कल 21 नवंबर को कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी कक्ष में धान खरीदी की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने पीडीएस से बारदाना कलेक्शन, मिलर से बारदाना कलेक्शन, नवीन बारदाना प्राप्त होने की जानकारी, विभिन्न टेंडर स्वीकृति की स्थिति, कोचिया बिचौलिया पर निगरानी हेतु कार्य योजना, किसान पंजीयन, चबूतरा निर्माण की प्रगति, नए केंद्रों में चबूतरा की स्वीकृति, धान उपार्जन केंद्र एवं संग्रहण केंद्र में आवश्यक व्यवस्था, ड्रेनेज की व्यवस्था के साथ ही किसानों के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट, नाका बैरियर का निर्माण एवं ड्यूटी, विगत वर्ष की गई कार्रवाई आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
सचिव सोनी ने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सभी केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। पिछले वर्ष जिन धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ियां पाई गई थी, वहां कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष फसल के अनुरूप मौसम होने से अधिक धान खरीदी की संभावना है। धान पंजीयन में किसानों की संख्या बढ़ी है जिससे खेती का रकबा भी बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि गिरदावरी में धान के रकबे पंजीयन हुआ है उसी के अनुरूप वास्तविक किसानों का बोया धान की खरीदी होनी चाहिए। मुंगेली जिला अन्य राज्यों की सीमा से लगा हुआ है जिसके कारण कोचियों के माध्यम से यहां अवैध धान लाने की सम्भावना बनी रहती है इसलिए सीमा में कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। इसके लिए धान खरीदी से पहले नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पी एस एल्मा ने बताया कि जिले में इस वर्ष 3 नए धान उपार्जन केन्द्र सहित 92 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जाएगी। जहां धान खरीदी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि सभी धान खरीदी केन्द्रों के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। धन खरीदी से पहले सभी धान खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, विद्युत जनरेटर, कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन, बारदाने की व्यवस्था, आद्रतामापी, उपार्जन केंद्रों में तौल बांट व्यवस्था एवं उनका सत्यापन के निर्देश दिए गए है।
धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए प्राथमिक चिकित्सा कीट, पीने के पानी की व्यवस्था की गई है । इस वर्ष नवीन चबूतरो में धान खरीदी की जाएगी था तथा धान खरीदी के बाद धान के स्टैकिंग में ड्रेनेज की व्यवस्था को प्राथमिकता के साथ ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार, खाद्य अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।