राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर 22 अक्टूबर को
कवर्धा 19अक्टूबर 2020:- कबीरधाम जिले के अंतर्गत खातेदारों के नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख अघतन एवं किसान किताब से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए 22 अक्टूबर 2020 को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिला कार्यालय में गुरुवार को दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आवेदक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।