उत्तराखंड मे बर्फबारी और वर्षा होने से राज्य में ठंड बढ़ी

12 दिसंबर को उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी और वर्षा होने से राज्य में ठंड बढ़ गई है। गढ़वाल और कुमायूं के ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों सहित लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश हुई और बर्फ की परत जम गई।

चारधाम, हेमकुंड साहिब, औली, रूपकुंड, रुद्रनाथ, हर्शिल, सुक्की टोप, धनोल्टी और अन्य क्षेत्रों में हिमपात हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में कल घने से बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।