सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे

वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री और डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे

कर्नाटक : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। नई दिल्‍ली में मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि कर्नाटक कांग्रेस अध्‍यक्ष डी.के. शिवकुमार एकमात्र उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करेंगे।

वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि शिवकुमार, संसदीय चुनाव तक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्‍यक्ष भी बने रहेंगे। मुख्‍यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री के रूप में कुछ विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को निर्धारित किया गया है।

इस बीच, कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम बेंगलुरु में होगी। कर्नाटक कांग्रेस अध्‍यक्ष डी.के. शिवकुमार ने शाम साढ़े सात बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। हाल ही में कराए गए विधानसभा चुनाव में निर्वाचित कांग्रेस के सभी विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों और कर्नाटक से सांसदों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।