सिद्धारमैया आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

कर्नाटक : कर्नाटक में, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत उन्हें मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। डी. के. शिवकुमार उप-मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य विधायकों के नामों की घोषणा होना बाकी है।

शपथ-ग्रहण समारोह में कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया गया है। समारोह के लिए तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बैनर्जी, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्‍दुल्‍ला और सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी को भी आमंत्रित किया गया है।