शेख हसीना ने गृहमंत्री खान को हिन्‍दू समुदाय के घरों पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गृहमंत्री असद-उज़-ज़मां खान को निर्देश दिया है कि वे पूजा मंडप में तोड-फोड और हिन्‍दू समुदाय के घरों पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करें।

कल कैबिनेट की बैठक के बाद सचिव खांडकर अनवर-उल इस्‍लाम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गृहमंत्री को इन मामलों की तेजी से जांच करने और इनमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है।

कैबिनेट सचिव ने कहा कि इस्‍लाम, कुरान के अपमान की स्थिति में किसी भी धर्म स्‍थल को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं देता।

विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बयान जारी कर कहा है कि सरकार देश के विभि‍न्‍न भागों में हिन्‍दू धर्म स्‍थलों पर हमले की घटनाओं की निंदा करती है। तत्‍काल कदम के रूप में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए 22 जिलों में बॉडर्र गार्ड बंग्‍लादेश को तैनात किया गया है।

वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों ने कई प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हिन्‍दू समुदाय के लोगों को पर्याप्‍त सुरक्षा देने और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने का आश्‍वासन दिया है।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बांग्‍लादेश की स्‍वतंत्रता का विरोध करने वाले कुछ निहित स्‍वार्थी तत्‍व, देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

बयान में यह भी कहा गया है कि बांग्‍लादेश का संविधान सभी नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी देता है। इसमें यह भी कहा गया है कि सरकार इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं को फिर से नहीं होने देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मीडिया से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार के मामलों में जिम्‍मेदारी का परिचय देते हुए तथ्‍यों पर आधारित जानकारी दें ताकि किसी प्रकार का भ्रम न फैले और स्थिति बिगडे नहीं।