भारत-बांग्लादेश में आभासी शिखर सम्मेलन के बाद सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली :- भारत-बांग्लादेश ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच आभासी शिखर सम्मेलन के बाद सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
समझौतों के तहत हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर फ्रेमवर्क समझौता, ट्रांसबॉर्डर हाथी संरक्षण पर प्रोटोकॉल, उपकरणों की आपूर्ति पर एक समझौता ज्ञापन और कचरा तथा ठोस अपशिष्ट निपटान में सुधार, समझौता ज्ञापन शामिल हैं। कृषि, राष्ट्रीय संग्रहालय दिल्ली और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान मेमोरियल संग्रहालय, ढाका के बीच एक समझौता ज्ञापन और भारत बांग्लादेश सीईओ मंच के समझौते शामिल है।
भारत और बांग्लादेश के अधिकारियों की ओर से भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी द्वारा ढाका में समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से बहाल चिलाहाटी – हल्दीबाड़ी रेल मार्ग का उद्घाटन बांग्लादेश को भारत में उत्तर बंगाल से जोड़ने के लिए किया। 1965 में तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार द्वारा अलग किए गए छह सीमापार रेल मार्गों में से यह पांचवां है।
ऊर्जा के क्षेत्र में, दोनों देश हाइड्रोकार्बन में दो तरफा निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, संयुक्त अध्ययन और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।
भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन वर्तमान में भारत में सिलीगुड़ी से बांग्लादेश में पारबतीपुर तक उच्च गति डीजल की आपूर्ति के लिए बनाई जा रही है।