सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड वैक्सीन-कोविशील्ड की आपातकालीन मंज़ूरी का आवेदन किया

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने देश में ही तैयार की गयी कोविड वैक्सीन, कोविशील्ड की आपातकालीन मंज़ूरी का आवेदन किया है। SII के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि यह टीका बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाएगा।

इंस्टीट्यूट ने भारत के औषधि महानियंत्रक को भेजे गये अपने आवेदन में कहा है कि महामारी की मौजूदा स्थिति और लोगों की चिकित्सा संबंधी जरूरतों के मद्देनज़र आपात मंज़ूरी की ज़रूरत है।

इससे पहले फाइज़र कम्पनी भी ऐसा ही आवेदन कर चुकी है।