केन्द्र ने कोविड के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ और चंडीगढ के लिए उच्चस्तरीय दल भेजा

नई दिल्ली :- स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कोविड-19 के बढते मामलों में तेजी को देखते हुए दो उच्‍च स्‍तरीय दल छत्‍तीसगढ और चंडीगढ भेजे हैं। ये दल सरकारों के साथ मिलकर महामारी के मामलों में तेजी के कारणों का पता लगाएंगे और इसकी रोकथाम के उपाय सुझाएंगे।

छत्‍तीसगढ में भेजे गये दल के अध्‍यक्ष राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डा. एस.के. सिंह हैं और उनके साथ एम्‍स-रायपुर तथा अखिल भारतीय आरोग्‍य और जन स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान के विशेषज्ञ भी हैं।

चंडीगढ भेजे गये दल का नेतृत्‍व वस्‍त्र मंत्रालय में अपर सचिव और वित्‍तीय सलाहकार विजय कुमार सिंह कर रहे हैं और इस दल में नई दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल तथा सफदरजंग अस्‍पताल के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। दोनों दल महामारी से सबसे अधिक प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे और जन स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कार्यों पर अमल का जायजा लेंगे। वे प्रमुख निष्‍कर्षों, सिफारिशों और बचाव के उपायों के बारे में अपने विचार केंद्र को सौंपेंगे।