एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित
फ़र्ज़ी तरीक़े से ऋण पुस्तिका तैयार कराकर कृषक को दी थी
महासमुंद 19 अक्टूबर 2020 /- हाल ही में महासमुंद जिले के बसना तहसील में राजस्व अधिकारियों के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर फ़र्ज़ी कार्यालय सील के ज़रिए गलत तरीक़े अपनाकर किसान किताब जारी करना, नामांतरण,विरासत हकनामा जैसे कई राजस्व मामले सामने आए है । इन पर अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी सरायपाली श्री कुणाल दूदावत ने नियमानुसार कड़ी करवाई की और संबंधित पटवारी को निलंबित किया और इससे जुड़े लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया । इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है । एसडीम ने कार्रवाई और तेज कर दी है ।
इसी कड़ी में तहसील कार्यालय बसना में पदस्थ पटवारी श्री उग्रसेन चौहान को आज एसडीएम श्री कुणाल दूदावत ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
जारी निलंबन आदेश में कहा गया कि श्री उग्रसेन ने बसना में पदस्थ तहसीलदार/ प्रमाणिकरण अधिकारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से हस्ताक्षर कराकर फ़र्ज़ी तरीक़े से ऋण पुस्तिका तैयार कराकर कृषक को दी थी । इस संबंध में इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था । इनका जवाब संतोषजनक नही पाया गया ।
एसडीम श्री दूदावत ने पदीय दायित्ल नियम 1966 के नियम 9 के तहत उक्त निलंबित करने की कार्यवाही की है।