एस.सी.ओ. के सदस्य देशों को समान, समावेशी और विकास-केन्द्रित एजेंडे को आगे ले जाना चाहिए- अनुप्रिया पटेल

नई दिल्ली :- वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने व्यापार और वाणिज्य में संतुलित और समान विकास के लिए शंघाई सहयोग संगठन – एस.सी.ओ. के बीच प्रभावी सहयोग की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है।

मंत्री पटेल ने विदेशी अर्थव्यवस्था और विदेशी व्यापार के लिए उत्तरदायी एस.सी.ओ. मंत्रियों की बीसवीं बैठक में यह बात कही। बैठक का आयोजन क़ज़ाख़्स्तान ने किया था। उन्होंने बैठक में स्टार्टअप और नवाचार के बारे में एक नया विशेष कार्यकारी समूह बनाने और पारंपरिक औषधियों में सहयोग के बारे में नया विशेष कार्य समूह गठित करने का प्रस्ताव भी किया।

मंत्री पटेल ने यह भी कहा कि स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने का मुख्य केन्द्र बन सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एस.सी.ओ. के सभी सदस्य देशों से दूसरे स्टार्टअप फोरम की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। यह बैठक 27 और 28 अक्तूबर को भारत में होगी।

वाणिज्य राज्य मंत्री ने इस बात का विशेष उल्लेख किया कि विकसित और विकासशील देशों के बीच डिजिटल प्रौद्योगिकी में काफी अंतर है जिसे डिजिटल क्षमता का निर्माण करके कम किए जाने की आवश्यकता है।

पटेल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि एस.सी.ओ. के सदस्य देशों को हमेशा तैयार रहना और काम करना चाहिए तथा आपस में एकजुटता दिखानी चाहिए। उन्हें समान, समावेशी और विकास-केन्द्रित एजेंडे को भी आगे ले जाना चाहिए।

इस वर्चुअल बैठक में एस.सी.ओ. के महासचिव और चीन, किर्गिस्तान, क़ज़ाख़्स्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़बेकिस्तान के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।