कलेक्टर डोमन सिंह ने विगत माह रेशम विभाग का निरीक्षण के दौरान ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को टसर कोसा धागाकरण प्रशिक्षण देने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने जिला खनिज न्यास निधि से राशि भी स्वीकृत की है।

प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इन महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद बुनियादी मिलिंग मशीन एवं स्पिनिंग मशीन शत्-प्रतिशत् अनुदान पर प्रदाय की जाएगी। जिस पर धागाकरण का कार्य कर महिला अपनी आमदनी कर आत्मनिर्भर बनेगी।

केन्द्र प्रभारी रेशम आर.एस. राठौरा द्वारा महिलाओं को तकनीकी जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी रेशम एस.के. टिकरिहा ने विद्युत चलित स्पिनिंग मशीन के बारें में बताया।