कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस
कर्नाटक में प्रतिबंध लगाने के वादे पर बजरंग दल ने मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा नोटिस, 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा ठोंका
नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में मल्लिकार्जुन खरगे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ मानहानिकारक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद ने चंडीगढ़ विहिप के विधि प्रकोष्ठ के सह प्रमुख एडवोकेट साहिल बंसल द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए कानूनी नोटिस को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कहा कि बजरंग दल को बदनाम करने और पूरे विश्व के हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है।
मल्लिकार्जुन खरगे को भेजें कानूनी नोटिस में यह कहा गया है कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते समय उन्होंने विश्व हिंदू परिषद से जुड़े संगठन बजरंग दल की तुलना पीएफआई और इस जैसे अन्य आतंकी संगठनों के साथ करके इन दोनों संगठनों की मानहानि की है।