राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लगवाया कोरोना पहला टीका,
प्रदेश वासियों को दिया कोविड का टीका लगवाने का सन्देश,
जांजगीर-चांपा :- छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कल कोविड-19, वायरस से सुरक्षा के लिए कोरोना का प्रथम टीका लगवाया।
उन्होंने कोविड का यह टीका पण्डित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में लगवाया।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को सन्देश देते हुए कहा कि सभी को जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए जल्द से जल्द कोरोना का टीकाकरण कराना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके और इसके स्वास्थ्य गत गंभीर परिणाम से बचा जा सके।