भूमि अधिग्रहण और वनभूमि से जुड़े मुद्दे सुलझाने के लिए सेवानिवृत आईएसएस अधिकारियों की नियुक्ति की जाए- गडकरी

केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल मुम्‍बई में चालू सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में इन परियोजनाओं की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखने का निर्णय लिया गया।

मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे उपमुख्‍यमंत्री अजीत पवार के साथ हर महीने सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

गडकरी ने सुझाव दिया कि भूमि अधिग्रहण और वनभूमि से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए सेवानिवृत आईएसएस अधिकारियों की नियुक्ति की जाए।