राजस्‍थान मंत्रिमंडल में फेर-बदल, नए मंत्रिमंडल में 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई

राजस्‍थान में अशोक गहलोत सरकार के पहले मंत्रिमंडलीय फेरबदल में आज 15 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और चार विधायकों को राज्‍य मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह कल दोपहर बाद राजभवन में हुआ।

मंत्रिमंडल के सदस्‍यों में छह नए चहरे हैं। इनमें हेमाराम चौधरी, महेन्‍द्र जीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत शामिल हैं।

पिछले साल विद्रोही रूख के कारण मंत्रिमंडल से हटाए गए विश्‍वेन्‍द्र सिंह और रमेश मीणा को केबिनेट मंत्री के रूप में सरकार में शामिल किया गया है।

राज्‍यमंत्री टीकाराम जूली, ममता भूपेश और भजनलाल जाटव का भी सरकार में कद बढ़ाया गया है। इन्‍हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जाहिदा, ब्रिजेन्‍द्र सिंह ओला, राजेन्‍द्र गूढा और मुरारी लाल मीणा को राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

मंत्रि‍मंडलीय फेरबदल के बाद मंत्रिमंडल की सभी 30 सीट भर गई हैं। गहलोत सरकार अगले महीने सत्‍ता में तीन साल पूरे करेगी।