स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै कोरोना पाॅजिटिव,
रायपुर :- आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर काफी हंगामा मचा और सदन में कोरोना से मरीज़ों की मौत मामले में विपक्ष की ओर से पेश ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर विभाग के अधिकारी के सदन में मौजूद नहीं होने पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आसंदी से कहा कि यह सदन की अवमानना है कि विषय पर चर्चा हो रही है और विभाग के अधिकारी ही मौजूद नहीं है, यह मंत्री का भी अपमान है। जिसके बाद विपक्ष के शोरगुल से सदन गर्मा गया।
विपक्ष के तंज का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सदन को बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अफसर अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै कोरोना संक्रमित पाई गई हैं एवम स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य अधिकारी में कोविड -19 के लक्षण दिखे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया, रात में उन्होंने फोन कर बुखार होने की जानकारी दी थी और सुबह वे कोविड संक्रमित पाई गईं हैंं। स्वास्थ्य संचालनालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी में भी कोविड के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं।