महाराष्ट्र में सोमवार से फिर खोल दिए जाएंगे धार्मिक स्थल : CM उद्धव ठाकरे

मुंबई:- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को आगामी सोमवार से फिर खोल दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इस साल मार्च में लगाए गए लॉकडाउन के समय से ही राज्य के सभी धार्मिक स्थल बंद हैं।

लेकिन नियमों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा एवम भीड़ से बचना होगा। धार्मिक स्थलों को खोलना कोई शासनादेश नहीं है, बल्कि यह ईश्वर की इच्छा है। जूते-चप्पल धार्मिक स्थल परिसर से बाहर रखे जाएंगे और मास्क पहनना अनिवार्य होगा।