जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना में पंजीकरण शुरू

नई दिल्ली :- जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना में पंजीकरण शुरू हो गया है। पात्र विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट-www.aicte-jk-scholarship-gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर से बाहर स्नातक स्तर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शैक्षणिक परिषद में जम्मू-कश्मीर विशेष प्रकोष्ठ, इस योजना को लागू कर रहा है।

परिषद ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर पात्रता, पाठ्यक्रम और अन्य विस्तृत ब्योरा दिया है। इस छात्रवृत्ति योजना में वही विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2020-21 में जम्मू-कश्मीर बोर्ड या सीबीएसई से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो या 2021-22 की परीक्षा में शामिल हुए हों।

इस योजना के अंतर्गत सामान्य स्नातक और इंजीनियरिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, होटल प्रबंधन, आर्किटेक्चर और चिकित्सा जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।