अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पहली अप्रैल से शुरू होगा

नई दिल्ली :- दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक यात्रा के लिए पंजीकरण पहली अप्रैल से शुरू होगा। 56 दिन तक चलने वाली यह यात्रा पहलगाम और बालतल मार्गों से 28 जून को शुरू होगी और 22 अगस्त को संपन्न हो जाएगी।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीश्वर कुमार ने बताया कि यह पंजीकरण देशभर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक तथा येस बैंक की 446 शाखाओं में होगा।

कुमार ने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया, आवेदनपत्र और पूरे पते के साथ बैंक शाखाओं की राज्यवार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार या केंद्रशासित प्रदेश के अधिकृत डॉक्टरों या चिकित्सा संस्थाओं से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही पंजीकृत बैंक शाखाओं पर स्वीकार किए जाएंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य है, क्योंकि पवित्र गुफा काफी ऊंचाई पर स्थित है और यात्रा बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की यात्रा के लिए 15 मार्च के बाद जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ही वैध होंगे। यात्रा पंजीकरण के लिए यात्रियों को जो उपाय करने की आवश्यकता होगी, उसका पूरा ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर दिया गया है।

कुमार ने कहा कि कोविड-19 मानकों के अनुसार 13 वर्ष से कम आयु के या 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का तथा छह हफ्ते से अधिक की गर्भवती महिलाओं का इस वर्ष की यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं होगा।